बिना परीक्षा और इंटरव्यू के 10वीं पास वालो के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका
सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खास मौका है। खासतौर पर 10वीं पास व आईटीआई किए हुए युवाओें के लिए। रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 400 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। चयन आईटीआई के मार्क्स और 10वीं के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
- मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास हो।
- साथ ही संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड/आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष। आयु सीमा की गणना 08 जनवरी 2020 के अनुसार की जाएगी।आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन दसवीं और आईटीआई में प्राप्तांकों के आधार पर तैयार मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले वेबसाइट (http://rcf.indianrailways.gov.in) पर लॉगइन करना होगा।
- होमपेज पर दिए शीर्षक Notification for training under Act Apprenticeship Act 1961 के आगे दिए गए क्लिक हियर फॉर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 फरवरी 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 11 फरवरी 2020