मोहब्बत की दास्तान लिखने से लेकर इन अजीबोगरीब तरीकों से छात्र लगाते हैं पास करने की गुहार
इंटरनेट डेस्क। पिछले एक या दो साल से हमारे देश के एजुकेशन सिस्टम और परीक्षा तंत्र में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। अब परीक्षा में पास करने के लिए सिर्फ पढ़ना भर ही काफी नहीं रह गया है अब पास करने के लिए छात्र और भी कई तरीके आजमाने लगे हैं।
परीक्षा में पास होने के लिए छात्र टीचरों से अपने-अपने तरीकों से गुहार लगाते हैं और किसी भी हद तक चले जाते हैं। हाल ही में आपने सुना होगा कि देश के कुछ राज्य जैसे कि उत्तरप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों से इस तरह के मामले काफी सामने आए थे।
छात्रों के द्वारा की जाने वाली ऐसी हरकतों से जहां टीचर हैरान हैं वहीं जो भी इनकी परीक्षा की कॉपियां देखता है वो हर कोई हैरान हो जाता है।
कुछ छात्र अपनी मोहब्बत की दास्तान लिखते हैं तो कुछ कोई इमोशनल बात लिखकर कॉपी चैक करने वाले टीचर को रिझाने की कोशिश करते हैं। छात्रों के ये अजीबोगरीब तरीके हर साल नए-नए आते हैं और हर बार टीचरों इनको देखकर अपना सिर पकड़ लेते हैं। यहां तक कि कुछ छात्र तो परीक्षा की कॉपियों में पैसे तक रख कर आ जाते हैं।