अगर आप भी 10वीं पास हैं तथा पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश की पुलिस में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यह खबर जरूर पढ़ें।
विभाग का नाम- हिमाचल प्रदेश पुलिस
पदों के नाम- कांस्टेबल (पुरुष), कांस्टेबल (महिला), कांस्टेबल (ड्राइवर)।
पदों की संख्या- हिमाचल प्रदेश पुलिस में कुल 1063 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

पदों का विवरण- कांस्टेबल (पुरुष) के लिए 720 पद
कांस्टेबल (ड्राइवर) के लिए 130 पद
कांस्टेबल (महिला) के लिए 213 पद आरक्षित हैं।
आवेदन प्रक्रिया शुरू- उम्मीदवार 30 मार्च से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
आवेदन की अंतिम तारीख- पुलिस विभाग में आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2019 है। अगर आप उपरोक्त पदों के योग्य हैं तो आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी- उपरोक्त पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 10,300 से 34800 रुपए पे-स्केल दिया जाएगा।

क्या है योग्यता?

भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। लिखित परीक्षा के अलावा फिजिकल टेस्ट भी देना होगा। अधिक जानकारी के लिए विभाग की तरफ से आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

उम्र सीमा

भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदन के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के ​उम्मीदवारों के लिए- 140 रुपए
एससी-एसटी-ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 35 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Related News