सोशल मीडिया में इन दिनों उबर ड्राइवर की एक खबर वायरल हो रही है, ये पोस्ट सिंगापुर की एक उद्यमी ओलिविया डेका ने अपनी दिल्ली यात्रा के बाद साझा की थी। इस पोस्ट में उन्होंने दिल्ली में उबेर की कैब चला रही उस लड़की की प्रेरक कहानी साझा की है जिसके पिता ने उसकी पढ़ाई छुड़वा दी थी, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि बेटी पढ़े।

हम जिस लड़की की बात कर रहे है उसका नाम कोमल है और वो 19 साल की है, बचपन से पढ़ाई में होनहार कोमल इन दिनों अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए दिल्ली की सड़कों पर उबेर कैब चला रही है। कैब चलाते हुए उसे एक साल हो चुके हैं।


ओलिविया आगे लिखती हैं कि उसके शब्द थे कि अभी तो कॉलेज जाना है और लाइफ में बहुत कुछ करना है. पापा नहीं चाहते मैं उबेर चलाऊं या पढ़ाई करूं पर मैं किसी की नहीं सुनती। मैं खुद कुछ करना चाहती हूं और कर भी रही हूं। लोग क्या कहते हैं, मैं इग्नोर कर देती हूं।


Related News