जल्लाद , नाम सुनते ही हमारे मन में उस व्यक्ति कि छवि सामने आ जाती है, जो निर्दयी है , पापी है उसमे दया भावना जैसी कोई भावनाए है ही नहीं...
हम समझते है कि इस काम को करने से तो अच्छा है की मैं बिना कमाए ही रह जाउ.... है न ! लेकिन इस काम को हर कोई नहीं कर सकता है और न ही कोई करना चाहता है। वहीं आपको हम ये बताए कि जल्लाद के पद निकली वेकेंसी निकली है तो आपको सुनकर कैसा लगेगा ! हैरान मत होइए ये मजाक नहीं सच है। हाल ही में श्रीलंका से जो ये खबर सामने आयी है उसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे।


आपको बता दे कि यहां पर जल्लाद के पद खाली होने पर, संबधित विभाग दो पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी। हैरान करनी वाली बात यह है कि इसमें इस पद के लिए 100 से ज़्यादा की संख्या में लोगों ने आवेदन भरे है। मतलब आज कल लोग ऐसे काम करने के लिए भी तैयार हो गए है। इस बात का पता वहां की सरकार को चला तो वहां के कई अधिकारी भी इतने लोगों के आवेदन देखकर हैरान रह गए। आपको बता दें कि जल्लाद के पद के लिए श्रीलंका
आलावा एक अमेरिकी नागरिक ने भी आवेदन किया है।


दरसअल न्याय और कारागार सुधार मंत्रालय ने श्रीलंका में 1976 के बाद से किसी को भी फांसी की सजा नहीं दी है। लेकिन देश में बढ़ रहे मादक पदार्थों के तस्करों के लिए श्रीलंका की सरकार ने कुछ लोगों को फांसी की सजा देने का फैसला किया है। इसके चलते यहां पर कई सालों से कोई स्थायी जल्लाद नहीं होने की वजह से ये भर्ती निकाली गई थी। लेकिन इस पद के लिए भी इतने आवेदन देखकर न्याय और कारागार सुधार मंत्रालय के अधिकारी हैरान रह गए।

Related News