Education tips: ये 5 टिप्स अपनाएंगे तो हर पेपर में अच्छे मार्क्स आएंगे
एग्जाम कोई भी हो, हर स्टूडेंट के अंदर अक्सर डर बैठा होता है, लेकिन पेपर में अच्छा स्कोर करना इतना कठिन भी नहीं है, थोड़ी प्लानिंग और कुछ आसान तरीकों को जानकार न सिर्फ आपकी घबराहट दूर होगी बल्कि आप नंबरों के मामले में भी किसी से पीछे नहीं रहेंगे।
1.वैसे तो सभी जानते हैं कि सुबह पढ़ना कितना लाभदायक है क्योंकि एक अच्छी नींद के बाद आप एकदम ताजा और ऊर्जा से भरे होते है, सुबह के समय शांति का भी माहौल रहता है। सुबह की हुई पढ़ाई आप लंबे समय तक याद रखते हैं।
2.किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने का पहला नियम टाइम मैनेजमेंट होता है, आप अच्छे नंबर पाने के लिए टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें।
3.सिलेबस के हिसाब से हमेशा तैयारी ना करें, आवश्यक है कि आप पहले विषय को समझें और फिर आगे बढ़ें।
4.नोट्स हमेशा आपकी मदद करेंगे,जब भी आप पढ़ें या रिवीजन करें तो ध्यान से उसके नोट्स बनाते चलें।
5.ज्यादातर मौके पर हर कोई आपको सैंपल पेपर हल करने की सलाह देता होगा, यह काफी कारगर हो सकता हैं, पिछले कुछ सालों के प्रश्नपत्रों को आप इकठ्ठा कर कई सवालों को जान सकते हैं।