अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आस्तित्व में आने के बाद देश-दुनिया में योग को तेजी से अपनाया जा रहा है। देश में ही नहीं विदेशों में भी लोग 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाते हैं। योग बिमारियों से तो शरीर की सुरक्षा करता ही है साथ ही में तन और मन दोनों के लिए ही फायदेमंद है।

इतना ही नहीं आप इसे करियर के रूप में भी चुन सकते हैं और लाखों में पैसा कमा सकते हैं। आप प्रति माह 1 लाख या इस से अधिक कमा सकते हैं।

यानी करियर ऑप्शन के तौर पर भी योग एक बेहतर विकल्प है। इसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और दुसरो ओर स्वस्थ रहने के साथ साथ आप दवाइयों और मेडिकल खर्चों से भी बचे रह सकते हैं।

योग में करियर

वैसे तो योग सिखाने के लिए किसी डिग्री की जरूरत से ज्यादा खुद की नॉलेज ही काम आती है लेकिन फिर भी यदि आप अपना योग सेंटर ओपन करने की सोच रहे हैं तो आपको डिग्री लेने की जरूरत होगी।

किस तरह बनाएं करियर

अगर आप योग में करियर बनाना चाहते हैं तो आप 12th के बाद या ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद इसमें अपना करियर बना सकते हैं। योग में प्रशिक्षण लेने के लिए आपको डिग्री, डिप्लोमा या कई कोर्स उपलब्ध होंगे। आप बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (योग) मास्टर इन आर्ट्स (योग) पीजी डिप्लोमा कोर्सेज आदि का चुनाव कर सकते हैं। इनकी अच्छी मांग है। यदि आप अपना करियर एक्सपर्ट या नैचूरोपैथ के रूप में बनाना चाहते हैं तो आपक बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज (बीएनवाईएस) का 5 साल का कोर्स भी 12th के बाद कर सकते हैं।

कितनी होगी कमाई

बतौर योग ट्रैनर आप ट्रेनिंग सेंटर खोलकर आराम से 20-30 हजार रुपया महीना कमा सकता है। लेकिन यदि आप किसी के घर जा कर उसे प्रशिक्षण देते हैं तो आप 2-3 घंटे में ही और अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति किसी खास बीमारी से जूझ रहा होता है तो उसे योग करवाने से और भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। अगर आपको इस क्षेत्र में एक्सपीरियंस है तो आप लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं।

यहाँ मिल सकती है जॉब

  • रिसर्च
  • अस्पताल
  • स्वास्थ्य केंद्र
  • जिम
  • अकादमिक
  • स्कूल
  • हाउसिंग सोसाइटियां
  • हेल्थ रिसॉर्ट
  • कार्पोरेट घराने
  • टेलीविजन चैनल भी योग प्रशिक्षक हायर करते हैं और जाने-मानी हस्तियां भी प्राइवेट योग इंस्ट्रक्टर हायर करते हैं।

Related News