मेडिकल एग्जाम को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स इस एग्जाम के लिए अप्लाई करते हैं। लेकिन इसे क्लियर करना इतना आसान नहीं होता है। आज हम आपको ऐसे ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे ध्यान में रख कर आप पहली ही बारी में इस एग्जाम को पास कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि किस तरह आप मेडिकल परीक्षा को पहली बारी में क्लियर कर सकते हैं।

प्लानिंग:- किसी भी परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको सबसे पहले परीक्षा के लिए प्लानिंग करना जरुरी है। इसलिए परीक्षा से पहले परीक्षा के लिए रणनीति आदि पहले से प्लान कर लें।

पढाई के लिए घंटे नहीं बल्कि ये मायने रखता कि आपने इन घंटो में क्या पढ़ा:- ऐसा कहा जाता है कि कठिन परीक्षाओं के लिए 8-10 घंटे प्रति दिन पढ़ना जरूरी होता है। लेकिन वाकई में ये मायने नहीं रखता कि आपने कितने घंटे पढ़ाई की है बल्कि ये मायने रखता है कि आपने इन घंटों में क्या पढ़ा है। कई बार 8-10 घंटे पढ़ने के बाद भी हम एक भी टॉपिक क्लियर नहीं कर पाते हैं इसलिए कॉन्सन्ट्रेशन के साथ पढाई करें।

सिलेबस को अच्छे से जान लें:- अगर आप मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उस से पहले सिलेबस को पूरी तरह से जान लें। उसके बाद ही आगे बढ़ें। बिना सिलेबस जानें पढ़ने का कोई मतलब नहीं है।

सभी प्रश्नों को करें हल:- हर प्रश्न को हल करें। ऐसा ना सोचें कि यह सवाल महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि सभी प्रश्नों को हल करें। इस से एग्जाम में आपको फायदा मिलेगा।

लास्ट ईयर के पेपर को करें सॉल्व:- लास्ट ईयर के पेपर्स को सॉल्व करें, इस से आपको परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी और परीक्षा में भी फायदा मिलेगा।

डाउट्स की बनाएं सूचि:- पढ़ाई के दौरान कोई डाउट आये तो उसकी एक सूची तैयार करें और तत्काल अपने शिक्षक या गाइड से उसका समाधान लें।

Related News