जॉब डेस्क: आज के समय में पुरुषों की तरह महिला भी ऑफिस का काम बड़े ही अच्छे तरीके से करने लगी है ऐसे में आप अपने ऑफिस के काम में चाहे कितने ही माहिर क्यों न हो, पर कुछ बातों की जानकारी आपकों होना बेहद जरूरी है जिससे आपकी अच्छी छवि का हर कोई दिवाना हों, ये तो आप जानते है की आपके बोलने का तरीका ओर व्यवहार भी आपकी छवि बनाने में मदद करता है पर क्या आप जानते है कभी कभी इसी तरीके से आप खतरे में भी पड़ सकते है क्योंकि ये बोलचाल जितना आपकी छवि सही करता है उतना ही बिगाड़ भी सकता है क्योंकि कई बार देखा गया है की इंसान जरूरत से ज्याद होने लगता है कई बार अनजाने में ही कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग करने लगते है जिससे आपके सहकर्मियों के बीच आपकी इमेज डाउन होने लगती है तो चलिए जानते है ऐसे कौनसे शब्द है जिन्हे ऑफिस में बोलने से पहले बचना चाहिए


ऑफिस के काम में भूलकर भी ये शब्द ना कहे की मैं यह काम नहीं कर सकता आप इस तरह के वाक्य को बोलने से बचे, क्योंकि ऐसा बोलने पर यह प्रतीत होगा कि आप जिम्मेदारियों से भागते हैं या भाग रहे है
दूसरो यह तो असंभवश है अगर आप अपने भविष्य को नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते है तो आपके लिए हर नई चीज कुछ मायने रखती है ऐसे मेें इस तरह का शब्द बोलने से बचे क्योंकि इस शब्द का मतलब भी पहले वाले शब्द जैसा ही होता है यहीं नहीं ये शब्द दूसरों के सामने आपकी नकारात्मक छवि पेश करता है


अक्सर कई बार ऐसा भी हो जाता है की ऑफिस में किसी परिस्थिति में असमंजस में होते हैं, तब भी आपको ये शब्द नहीं कहना चाहिए कि मैं पक्के से नहीं कह सकता कि क्या करना चाहिए क्योंकि इसका मतलब यह है कि यह आपका आत्मविश्वास डगमगा रहा है, जो कि सबके लिए काफी जरूरी होता है इससे आपके सहकर्ती आप पर सही तरह से भरोसा नहीं कर सकते है इसके अलावा ऑफिसमें जरूरत से ज्याद बार सॉरी कहना भी सही नहीं है ये बात सही है की गलती होने पर सॉरीश् कहना अच्छी बात है पर बात.बात पर सॉरीश् कहने से आपकी कमजोरी साफ झलकती है

Related News