दिल्ली के सरकारी स्कूल 'इंडिया स्कूल रैंकिग’ में शीर्ष पर, केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने अपनी सरकार की शिक्षा टीम को बधाई देते हुए बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के दो सरकारी स्कूल देश में राज्य सरकारों के विद्यालयों की रैंकिग में शीर्ष पर रहे हैं।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''मुझे मेरी शिक्षा टीम पर गर्व है। दिल्ली सरकार के विद्यालयों ने भारत में राज्य सरकारों के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की सूची 'एजुकेशन वर्ल्ड (ईडब्ल्यू) स्कूल रैंकिग’ में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया।’’
ईडब्ल्यू की ओर से जारी रैंकिग में दिल्ली सरकार द्बारा संचालित द्बारका के सेक्टर-10 स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय ने पहला और यमुना विहार स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
Proud of my Team Education
Once again,Delhi Govt Schools top the Education World School Rankings, with the best state govt school in India, and 5 of top 10 state govt schools of the country being from Delhi
Congratulations to Team Education on this amazing feat. pic.twitter.com/ePhUYHhZG5— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 12, 2022
ईडब्ल्यू शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक पोर्टल है, जो हर साल विद्यालयों की रैंकिग जारी करता है। केजरीवाल ने बताया कि शीर्ष 10 में दिल्ली के पांच स्कूल हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार की शिक्षा टीम को बधाई देते हुए इसे एक 'शानदार उपलब्धि’ बताया।