Defence Ministry Job : सीमा सड़क संगठन में 10वीं, 12वीं पास के लिए 876 नौकरियां, आवेदन करने के लिए कुछ दिन शेष
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सीमा सड़क संगठन के सामान्य रिजर्व इंजीनियर बल में मल्टी स्किल्ड वर्कर एवं स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई है। मल्टी स्किल्ड वर्कर एवं स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों पर कुल 876 वैकेंसी है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को bro.gov.in पर जाकरआवेदन करना होगा।
अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 11 जुलाई 2022 है। हालांकि असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर के लद्दाख डिवीजन, हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति, पांगी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप द्वीप समूह के निवासियों के लिए अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 28 जुलाई 2022 है।
सीमा सड़क संगठन भर्ती 2022 : वैकेंसी डिटेल
स्टोर कीपर टेक्निकल- 377 पद
मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टैटिक)- 499 पद
कुल वैकेंसी- 876
सीमा सड़क संगठन भर्ती 2022 : शैक्षिक योग्यतामल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टैटिक)- 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
स्टोर कीपर टेक्निकल- 12वीं पास के साथ स्टोर कीपर की जानकारी होनी चाहिए।
आयु सीमा-
स्टोर कीपर टक्निकल- 18 से 27 साल
मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टैटिक)-18 से 25 साल
आयु सीमा में आरक्षण- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को 3 साल और एससी व एसटी को 5 साल की छूट मिलेगी.