क्लर्क के 2258 पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास जल्द करें आवेदन
आपको बता दें कि अपर डिविजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर पदों पर कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने 2258 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी क्लर्क बनना चाहते हैं, तो आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आप यह खबर जरूर पढ़ें।
विभाग का नाम- Employees State Insurance Corporation
पदों का विवरण- डिविजन क्लर्क पद पर 1772 उम्मीदवार
स्टेनोग्राफर पदों के लिए- 486 उम्मीदवार
कार्य स्थल- भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवार की नियुक्ति पदों के अनुसार कई राज्यों में की जाएगी। हर राज्य के आधार पर पदों की संख्या जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता- आपकोे बता दें कि क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है। जबकि स्टेनोग्राफर पदों के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा स्टेनोग्राफर पदों के लिए टाइपिंग स्पीड 80 जरूरी है।
आयु सीमा
उपरोक्त सभी पदों के लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया- भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तारीख- 15 अप्रैल 2019 है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और स्किल टेस्ट के नतीजों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए- 500 रुपए
एससी-एसटी वर्ग के लिए- 250 रुपए
हां, इतना ध्यान रहें कि आवेदन शुल्क का भुगतान केवल नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए ही किया जा सकता है।