आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी करने की इक्छा रखते है, और खास कर आर्मी में जाने के सपने तो हर किसी का होता है। वैसे अब इस सपने को हकीकत में बदलने का वक्त आ गया है। क्योकि BSF बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी की भर्ती निकली है। जिसका आवेदन प्रारम्भ हो चुका है। अगर आप भी रूचि रखते है तो जल्दी आवेदन करें।

आवेदन शुल्क सभी प्रकार के आवदेकों के लिए निःशुल्क है। आवेदक की शैक्षिक योग्यता हाइस्कूल 10 वी पास होना चाहिए। आवदेक की आयु सीमा 18-23 वर्ष होनी चाहिए। आवदेक की शारीरिक दक्षता नीचे दिया गया है-

Height: Male 165 Cms. और Female 155 Cms.

Chest: Male Only 78 Cms. से 5 Cms. Expansion


आवेदन ऑफलाइन माध्यम से होगा मतलब आपको फॉर्म का प्रिंट आउट निकल के, फॉर्म को भर के, दिये गए अड्रेस पर डाक द्वारा भेजना होगा। फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है जिससे आप फॉर्म को डाउनलोड कर कर सकते है- www.knowerakashv.blogspot.com/2019/11/bsf-gd-httpbsf.html?m=1

फॉर्म भेजने के अंतिम तिथि तो 14/11/2019 है पर फिर भी आप फॉर्म को भरके सेंड कर दीजियेगा चूंकि यह डाक द्वारा भेज जाएगा जिससे देर होना लाजमी है संभवतः आपके फॉर्म स्वीकार कर लिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है- www.bsf.nic.in

Related News