बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया 31वीं ज्यूडिशियल सर्विस की फाइनल रिजल्ट
बिहार लोक सेवा आयोग ने 10 अक्टूबर को 31वीं ज्यूडिशियल सर्विस फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस एग्जाम में जिन उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था वे बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। bpsc.bih.nic लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बीपीएससी ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा 22 अगस्त 2022 को आयोजित की गई थी। बीपीएससी ने पीडीएफ के रूप में परिणाम घोषित किया है। उम्मीदवार कट ऑफ अंक के साथ उन्हें वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स के नाम भी जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में रांची की भावना नंदा ने पहला स्थान हासिल किया है। भावना नंदा ने इस परीक्षा में टॉप किया है।