बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित, इतने प्रतिशत छात्र हुए सफल
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट या 12वीं परीक्षा के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कंपार्टमेंटल परीक्षा में महज 38.78 फीसदी छात्र ही सफल हुए हैं। तीनों संकायों के कंपार्टमेंटल परिणाम में सबसे बेहतर रिजल्ट कॉमर्स का रहा है। वाणिज्य संकाय के छात्रों की सफलता का प्रतिशत 46.19 प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में 155003 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इनमें से 152504 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में से केवल 59,147 छात्र ही पास हो सके हैं।
साइंस में 37.02 प्रतिशत और आर्ट्स में 44.04 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परिणाम समिति की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि कॉमर्स संकाय में सफल छात्रों का प्रतिशत अन्य संकायों के मुकाबले सबसे अधिक है।
कला संकाय की बात करें तो 36873 विद्यार्थियों में से 16241 विद्यार्थी ही पास हुए हैं। कला संकाय का परिणाम 44.04 प्रतिशत रहा है।
विज्ञान संकाय में 114489 विद्यार्थियों में से केवल 42385 छात्र ही पास हो सके हैं। विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिमाण 37.02 प्रतिशत रहा है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति नेउन 2555 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक लिया है जिन्होंने अपने वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के ओएमआर आधारित उत्तर पत्रक में प्रश्न पत्र सेट का कोड ही नहीं लिखा।
ऐसे करें चेक: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट या 12वीं परीक्षा के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम देखने के लिए सबसे पहले www.bsebssresult.com/bseb/ पर जाएं। यहां आपको Bihar Board 12th Compartment Result 2018 का नोटिफिकेशन लिंक दिखेगा।
इसके बाद लिंक पर क्लिक कर के आपको सभी मांगी हुई डिटेल्स भर कर सबमिट करना है।