दुनिया का सबसे छोटा इंटरनेशनल बॉर्डर किन दो देशों के बीच है, जानिए
केरियर डेस्क। दोस्तों प्रतियोगी परीक्षाओं में अलग-अलग देशों की सीमाओं से जुड़े सवाल भी कई बार पूछे जा चुके हैं। दोस्तों कई बार प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जा चुका है कि दुनिया का सबसे छोटा इंटरनेशनल बॉर्डर किन दो देशों के बीच में है, हालांकि कई प्रतियोगी इसका जवाब नहीं दे पाते हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि दुनिया की सबसे छोटा इंटरनेशनल बॉर्डर मात्र 85 मीटर की एक रेत की लाइन है, जो स्पेन के पेओन डी वेलेज़ डे ला गोमेरा के आउटपोस्ट से मोरक्को को अलग करती है। बता दे कि "Peñón de Vélez de la Gomera" एक पतला प्रायद्वीप भूमध्यसागरीय क्षेत्र में जो साल 1934 तक एक द्वीप था।