एयर इंडिया ने 12वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्ती, सैलरी 95 हजार से लेकर डेढ़ लाख रूपए तक
साल 2019 में एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड ने 12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। एयर इंडिया नोटिफिकेशन के मुताबिक, वैकेंसी स्टेशन अनुसार निकाली गई है। आइए जानें, इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी।
पद का नाम- एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर्स
पदों की संख्या- 70
वैकेंसी स्टेशन
1- नागपुर- एमआरओ
2- तिरुवनंतपुरम- एमआरओ
चयन प्रक्रिया- योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होगा। उम्मीदवारों को सबसे पहले एयरइंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद उम्मीदवार को सभी डॉक्यूमेंट्स सेल्फ अटैच्ड कर नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।
डॉक्यूमेंट्स भेजने का पता
चीफ मेंटेनेंस मैनेजर, एयर इंडिया इंजीनिरिंग सर्विस लिमिटेड
एमआरओ हंगर चक्कई, तिरुवनंतपुरम- 695007
आवेदन फॉर्म की सब्जेक्ट लाइन- Application for the post of Aircraft Maintenance Engineer इसके बाद खुद का नाम
बता दें कि फॉर्म भेजने के बाद कॉल लेटर आएगा, जिसमें इंटरव्यू की तारीख दी जाएगी।
इंटरव्यू देने का पता
एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड, मेंटेनेंस रिपेयर ऑर्गेनाइजेशन- हंगर चक्कई तिरुवनंतपुरम 695007.
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता संस्थान से उम्मीदवार फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथेमेटिक्स में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो। नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों की प्रोफेशनल योग्यता भी मांगी गई है। विस्तृत जानकारी के लिए एयर इंडिया की ओर से जारी नोटिफिकेशन जरूर देखें।
आवेदन शुल्क
आवेदन फीस 1000 रुपए है, जिसका भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से किया जाएगा।
उम्र सीमा
समान्य वर्ग - 55 साल - 1 जनवरी 2019 तक
पिछड़ा वर्ग- 58 साल - 1 जनवरी 2019 तक
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति- 60 साल- 1 जनवरी 2019 तक
एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर्स पद के लिए एयर इंडिया की तरफ से नोटिफिकेशन 11 जनवरी 2019 को जारी किया गया था। यह नोटिफिकेशन 6 महीने तक वेलिड रहेगा।
वेतनमान- 95,000 से लेकर 1,28,000 रुपए तक
विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट
http://www.airindia.in/writereaddata/Portal/career/697_1_Advertisement-for-AMEs_-TRV-NAG.pdf