ऐसें डाउनलोड कर सकते है सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर आ गया है। जिन विद्यार्थियों ने प्राइवेट कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए होंगे वहीं परीक्षा में बैठ सकेंगे। बोर्ड ने 23 दिसंबर 2018 को ही 10 वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए डेट शीट जारी कर दी थी।
सीबीएसई के द्वारा जारी किये गए टाइम टेबल के अनुसार बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी 2019 से शुरू हो रही है। इसके साथ ही पिछले वर्ष सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 16,38,428 छात्र शामिल थे।
इस बार इससे भी ज़्यादा संख्या बढ़ने की संभावना है। परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए आप https://cbseonline.ernet.in/pvtform/pvtAdmCard.aspx इस साइट को पढ़ सकते है। सीबीएसई प्राइवेट कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड 2019 को डाउनलोड करने के सरल चरण इस प्रकार है।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseonline.ernet.in पर जाएं , इसके बाद CBSE प्राइवेट कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड 2019 के विकल्प को क्लिक करें।
स्क्रीन पर अपनी आईडी लॉगिन करें अब अपना सीबीएसई निजी उम्मीदवार एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड कर लें।
उम्मीदवारों परीक्षा से पहले सीबीएसई के निर्देश जरूर पढ़ लें।
आधिकारिक वेबसाइट: cbseonline.ernet.in
सीधा लिंक: https://cbseonline.ernet.in/pvtform/pvtAdmCard.aspx