नौकरी पाने का सुनहरा मौका अब आपके हाथ में है। राजस्थान पब्लिक सर्विक कमिशन (RPSC) ने इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशंस डिपार्टमेंट में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) के पदों पर भर्तियां निकली हैं। योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए 26 जून से 25 जुलाई, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

RPSC वैकेंसी डिटेल्स

1.पब्लिक रिलेशन ऑफिसर: 23 पद

2.किसी नेशनल या स्टेट लेवल पेपर में पत्रकारिता में पांच साल का अनुभव होना चाहिए या फिर नेशनल न्यूज एजेंसी, स्टेट पब्लिक रिलेशंस, इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉड-कास्टिंग डिपार्टमेंट में - स्क्रूटनाइजर, जर्नलिस्ट, सबएडिटर, रिपोर्टर, एग्जीबिशन असिस्टेंट, असिस्टेंट पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर, रंगमंच असिस्टेंट के पद पर पांच साल काम का अनुभव होना चाहिए.

3.उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

एप्लीकेशन फीस

- Gen/ OBC: 300 रुपए
- Backward and OBC of Non creamier: 250 रुपए
- SC/ ST/ दिव्यांग: 150 रुपए

Related News