99% लोग नहीं जानते सेल्फी को हिंदी में क्या कहते है? जानिये सही जवाब
1. भारत का कौन सा राज्य चाय उत्पादन के लिए जाना जाता है।
जवाब - असम
2. जम्मू शहर किस नदी के किनारे स्थित है ?
जवाब - तावी नदी
3. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी?
जवाब - लार्ड मैकाले ने
4. किस शहर को 'झीलों की नगरी' के नाम से भी जाना जाता है?
जवाब - उदयपुर
5. कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन था ?
जवाब - नवाज शरीफ
6. भारत का सबसे लम्बा बांध कौनसा है ।
जवाब - हीराकुंड बांध
7. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौनसा है?
जवाब - गोवा
8. इजरायल जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन है?
जवाब - नरेंद्र मोदी
9. गौतम बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
जवाब - सिद्धार्थ
10. सेल्फी को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब - स्वचित्र