प्रश्न 1: किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?
उत्तर: 1907 के सूरत अधिवेशन में

प्रश्न 2: मानव द्वारा सबसे पहले किस धातु का प्रयोग किया गया ?
उत्तर: तांबा

प्रश्न 3: भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है?
उत्तर: चैत्र

प्रश्न 4: मेघदूत किसकी रचना है ?
उत्तर: कालिदास

प्रश्न 5: भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे?
उत्तर: सरदार वल्लभभाई पटेल

प्रश्न 6: देवधर ट्राफी का संबंध किस खेल से है ?
उत्तर: क्रिकेट

प्रश्न 7: एम्बुलेंस पर नाम उल्टा क्यों लिखा होता है?
उत्तर: एम्बुलेंस का इस्तेमाल रोगियों को अस्पताल ले जाने के लिए किया जाता है। ऐसे में जल्दी में अस्पताल पहुंचना होता है तो एम्बुलेंस पर नाम उल्टा लिखा जाता है ताकि गाड़ियों को उनके कांच में यह नाम सीधा दिखाई दे और वे एम्बुलेंस को जाने के लिए जगह दें।

Related News