मुंबई के इस स्कूल में पढ़ते हैं बॉलीवुड हस्तियों के बच्चे, फीस है लाखों में
देश भर में बहुत से स्कूल काफी फेमस हैं,लेकिन आज हम आपको ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे है, जहां बड़े बड़े सितारे और रईशजादो के बच्चे पढ़ते है। हम बात कर रहे है ,मुंबई में स्थित धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल की। अभी हाल ही में हुआ इस स्कूल के एनुअल फंक्शन के दौरान काफी बड़े बड़े स्टार्स देखे गए थे। इस स्कूल को चलाने वाले का नाम भी देश की बड़ी हस्तियों में शामिल है।
धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल को चलाती हैं, हमारे देश के सबसे आमिर आदमी मुकेश अम्बानी की धर्म पत्नी नीता अम्बानी। बता दे की इस स्कूल की स्थापना 2003 में हुई थी, और इसके बाद इस स्कूल में हर एक आधुनिक सुविधा भी उपलब्ध हैं।
स्कूल में होने वाली हर एक एक्टिविटी में खुद नीता अम्बानी ध्यान देती हैं। इस स्कूल में काफी बड़े बड़े सितारों के बच्चे और देश के सबसे बड़े बिज़नेस घराने के बच्चे पढ़ा करते हैं तो सुरक्षा व्यवस्था भी बहुत चाक चौबंद रहती है। इस स्कूल में ICSE, IGCSE, IBDP बोर्ड के तहत पढ़ाई होती है और फीस 1 लाख 70 हजार से 4 लाख 48 हजार तक सालाना है।