लखनऊ विश्विद्यालय में छात्रवृत्ति कल्याण योजना के तहत मिलने वाली 15 हजार रुपए की मासिक स्कॉलरशिप के लिए 50 स्टूडेंट्स का हुआ चयन?
लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीते मंगलवार को छात्र कल्याण छात्रवृत्ति के तहत 50 छात्र-छात्राओं का चयन मेरिट के आधार पर किया है,इन सभी 50 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर कुलपति आलोक राय ने इन्हें सम्मानित करते हुए भविष्य के लिए बधाई दी।
छात्र कल्याण कार्यालय को इसके लिए 245 आवेदन प्राप्त हुए थे.जिनमें से सभी की जांच पड़ताल और नियमों को परखने के बाद इन 50 स्टूडेंट्स का को चुना गया, विश्वविद्यालय ने यह प्रयास किया कि हर एक फैकेल्टी से छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हो।
इस छात्रवृत्ति योजना में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि यह उन्हीं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को मिले जिनके परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रूपए से कम हो।
चयन हुए छात्र-छात्राओं को छात्र कल्याण छात्रवृत्ति में 15 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।