शिक्षक दिवस के 5 खूबसूरत कोट्स, शिक्षक को इनसे कहें हैप्पी टीचर्स डे
भारत में, शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को समाज में शिक्षकों द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका के रूप में मनाया जाता है। 5 सितंबर को महान गुरु डॉ। सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है, जो कि एक महान अधिवक्ता थे, और सभी महान शिक्षक के ऊपर भारत के विशिष्ट शिक्षाविद् और शिक्षाविद प्रतिष्ठित थे। वैसे आज के डिजिटल दुनियां में फेसबुक, वाट्सऐप के जरिए शिक्षक दिवस की शुभकामना देने के लिए हम लाएं हैं आपके लिए कुछ बेहतरीन शिक्षक दिवस के कोट्स.....
1.साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं। हैप्पी टीचर्स डे
2.जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम! हैप्पी टीचर्स डे
3.अज्ञान को मिटा कर ज्ञान का दीपक जलाया है।
टीचर्स की वजह से मैंने ये अनमोल शिक्षा पाया है।
4.धूल थे हम सभी आसमान बन गये,
चांद का नूर ले कहकशां बन गये।
ऐसे टीचर्स को भला कैसे कर दे विदा,
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये।
5.जल जाता है वो दीये की तरह कई जिंदगी रोशन कर जाता है,
कुछ इसी तरह से हर टीचर अपना फर्ज निभाता है।