कौन सा पक्षी अपना घोंसला नहीं बनाता है ? जानिए
प्रश्न 1: सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियां किस प्रकार के हुआ करती थी ?
उत्तर: चौड़ी और सीधी
प्रश्न 2: भारत का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट किस राज्य में हैं ?
उत्तर: गुजरात में
प्रश्न 3: लोधी वंश का संस्थापक कौन था ?
उत्तर: बहलोल लोधी
प्रश्न 4: कौनसा पक्षी अपना घोंसला नहीं बनाता है?
उत्तर: कोयल
प्रश्न 5: किस सब्जी को खाने से खून साफ होता है?
उत्तर: करेला
प्रश्न 6: हुमायूं ने भारत के बाहर कहां शरण ली थी?
उत्तर : ईरान के शाह
प्रश्न 7: सुन्दरलाल बहुगुणा का संबंध किस आन्दोलन से है ?
उत्तर: चिपको आन्दोलन