आपीएस की परीक्षा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का ही एक हिस्सा है जो हर साल यूपीएससी के द्वारा ही आयोजित की जाती है। इस पद पर हर साल कई युवा अप्लाई करते हैं लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हो पाता है। लेकिन फिर भी बहुत से युवा इसके लिए आवेदन करते हैं।

लेकिन इसमें केवल रिटर्न एग्जाम ही नहीं होता है बल्कि फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी क्लियर करने होते हैं।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है और इसमें तीन फेज होते हैं। सब से पहले सिविल सेवा प्रिलिमाइनरी एग्जाम होता है। यदि इसको कैंडिडेट क्लियर कर लेते हैं तो उनको सिविल सेवा मेन एग्जाम देना होता है और इसके बाद इंटरव्यू फेस करना होता है।

फिजिकल एबिलिटीज

हाइट

पुरुषों की हाइट- इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की हाइट 165 सेमी आरक्षण में एसटी कैटेगिरी में आने वालों के लिए 160 सेमी होनी चाहिए।

महिलाओं की हाइट- 150 सेमी [आरक्षण में एसटी कैटेगिरी में आने वालों के लिए 145 सेमी]

आईसाइट

पुरुष- 6/6 या 6/9 विजनरी साइट

महिला- 6/12 या 6/9।

सीना

पुरुष- न्यूनतम 84 सेमी।

महिला- न्यूनतम 79 सेमी।

अन्य फिजिकल एबिलिटीज

ब्लडप्रेशर- उम्र के हिसाब से ब्लड प्रेशर होता है।

कान

कैंडिडेट के कान भी काफी शार्प होने जरूरी है। उनके सुनने की श्रमता 1000-4000 तक की डेंसिटी वाले साउंड सुनने के योग्य होना चाहिए और साउंड लॉस 30 डेसीबल से अधिक नहीं होना चाहिए।

इसके अलावा महिला कैंडिडेट को प्रेग्नेंट भी नहीं होना चाहिए।

Related News