10वीं पास युवाओं को यहां मिल रही हैं बिना किसी परीक्षा के नौकरी, सैलरी कर देगी खुश
विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एमपीसीजेड में 973 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। व्यापार अपरेंटिस के पदों पर हो रही इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर हैं। न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष उम्र के लोग ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवदेन निःशुल्क हैं।
व्यापार अपरेंटिस के कुल 973 पद हैं। जिन पर प्रति माह वेतन 8232 रूपये रखा गया हैं। व्यापार अपरेंटिस के कुल 973 पदों में इलेक्ट्रीशियन 684, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 09, कोपा 255, स्टेनो (अंग्रेजी) 06 और स्टेनो (हिंदी) 19 पद शामिल हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता एनसीवीटी एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त प्रासंगिक व्यापार में आईटीआई और दसवीं रखी गई हैं। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।