कहा जाता है इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी के साथ उनका बहुत करीबी रिश्ता रहा और कहा भी जाता है कि इंदिरा गांधी संजय को ही अपनी राजनीतिक विरासत सौंपना चाहती थी। लेकिन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ था कि संजय ने एक डिनर पार्टी में इंदिरा गांधी को थप्पड़ क्यों मारा? डिनर पार्टी में मां-बेटे के बीच झगड़े की खबर सबसे पहले वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित हुई जिसे पुलित्जर प्राप्त पत्रकार लेविस एम सिमंस ने लिखा था। सिमंस उस वक्त भारत में संवाद्दाता थे।

ये है दुनिया की 5 सबसे शक्‍तिशाली आर्मी, जानें इंडियन आर्मी का स्थान


सिमंस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा था कि एक डिनर पार्टी में संजय गांधी ने अपनी मां इंदिरा गांधी को 6 थप्पड़ रसीद कर दिए थे। ये भारत में इमरजेंसी लागू होने से पहली की बात है। Scroll.in को दिए एक इंटरव्यू में इस खबर के लेखक सिमंस ने कहा कि उन्होंने इस खबर की पुष्ट दो स्रोत से हुई थी। उन्होंने नाम बताते ने इनकार कर दिया।

एक तरफ देश में एमेरजेंसी की हालात और दूसरी तरफ इस मुस्लिम एक्‍ट्रेस के साथ इश्क लड़ा रहे थे संजय गांधी

वही वरिष्ठ पत्रकार कूमी कपूर ने अपनी एक किताब द इमरजेंसी : अ पर्सनल हिस्ट्री में लिखा है कि यह खबर जंगल में आग की तरह फैली थी,लेकिन उनका कहना है कि इस खबर की सच्चाई पर संदेह है।

Related News