ये उस की बात है भारत और पाकिस्तान की लड़ाई के बाद बांग्‍लादेश का जन्‍म हुआ था, तब जनरल सैम मानेक शॉ भारत के पहले फील्‍ड मार्शल थे और इनका नाम सुनते ही 1971 का भारत-पाक युद्ध याद आ जाता है। उस समय मानेकशॉ भारतीय सेना के अध्‍यक्ष थे और उनकी ही अगुवाई में भारतीय सेना ने सिर्फ 13 दिनों में ही पाकिस्‍तान को जंग के मैदान में धूल चटा दी थी।

साल 1971 के दौरान जब पाकिस्‍तान और भारत के बीच जंग चल रही थी। इस बात से इंदिरा बहुत परेशान थीं और इसी मामले में वो तत्‍कालीन जनरल सैम मानेक शॉ के पास आईं। इंदिरा ने सैम बहादुर से पूछा कि क्‍या वो युद्ध के लिए तैयार हैं तो जनरल सैम मानेक शॉ ने बड़े ही आशिकाना अंदाज़ मे जवाब दिया – मैं हमेशा तैयार रहता हूं स्‍वीटी…

वो इकलौते ऐसे शख्‍स थे जो इंदिरा को स्‍वीटी कहने की हिम्‍मत रखते थे। मेजर जनरल सिंह बताते हैं कि एक बार जब इंदिरा गांधी विदेश से लौटीं तो मानेकशॉ उन्‍हें रिसीव करने एयरपोर्ट पर पहुंचे। इंदिरा गांधी को देखते ही उन्‍होंने कहा कि आपका हेयरस्‍टाइल जबरदस्‍त लग रहा है। इस पर इंदिरा गांधी ने मुस्‍कुराकर कहा – और किसी ने तो इसे नोटिस नहीं किया।

Related News