पूरे विश्व में जहाँ एक ओर कोरोना का प्रकोप जारी है। पूरी दुनिया में अब तक इस बीमारी से 7000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में भी कई लोगों की जान इस बीमारी से गई है। वहीं फिलीपींस के लिए उत्तर प्रांत में एक और बीमारी फैल रही है।

दरअसल फिलीपींस के उत्तरी प्रांत में बर्ड फ्लू तेजी से अपने पैर पसार रहा है और इस बात से वहां की सरकार और भी ज्यादा परेशान है। ये बटेर नाम के पक्षी से फैल रहा है और लोगों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।

ये फ़्लु H5N6 और इन्फ्लुएंजा A वायरस श्रेणी का है और इंसानों को भी फैलता है। इसलिए सुरक्षा को देखते हुए इस पक्षी के निर्यात पर भी रोक लगा दी गई है। 12000 संक्रमित बटेर जो इस वायरस से ग्रस्त थे उन्हें मारकर नष्ट कर दिया गया है। ये बर्ड फ़्लु लोगों को ना फैले इसलिए इसके 7 किलोमीटर के इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है।

Related News