काफी समय से अयोध्या में जमीन विवाद को लेकर अब राहत मिल गया है क्योकि 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया, मंदिर निर्माण को लेकर पूरी तैयारी शुरू हो चुकी है। राम मंदिर को लेकर शनिवार को राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य रामविलास वेदांती ने बड़ा बयान दिया है।

वेदांती ने दावा किया है कि अयोध्या के रामजन्मभूमि पर बनने वाला मंदिर विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर होगा। मंदिर का शिखर 1,111 फुट ऊंचा होगा, मंदिर के शिखर पर लगी लाइट इस्लामाबाद और कराची से देखा जा सकेगा।

राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य राम विलास वेदांती ने कहा कि मैंने पूर्व में कहा कि रामजन्मभूमि मंदिर का निर्माण क्रमवार होगा, वहीं ट्रस्ट को लेकर हो रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि ये मीडिया की देन है। वेदांती ने पुनर्विचार याचिका को लेकर कहा कि हाथी चलता रहता है और कुत्ते भौंकते रहते हैं। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में कोई भी पुनर्विचार याचिका स्वीकार नहीं होगी. वहीं रामलला के मंदिर को बनने से कोई नहीं रोक सकता।

Related News