7 जनवरी 2020 का दिन सबको याद रहेगा क्योंकि यह वो दिन है जिस दिन निर्भया को इंसाफ मिला। जी हां 7 साल बाद दिल्ली निर्भया कांड के दोषियों को मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी। इस पर तमाम नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि निर्भया को न्याय मिला है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बयान आया है जिसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहें हैं।

जैसे ही ये खबर सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली, उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। केजरीवाल बोले कि मुझे उम्मीद है कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोग इससे सीखेंगे कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

आपको बता दें कि निर्भया के दोषियों को 22 फरवरी की सुबह 7 बजे फांसी दे दी जाएगी। इसको लेकर पूरे देश मे खुशी का माहौल है। मिली खबरों के मुताबिक इन दोषियों का मेडिकल भी कराया जा चुका है।

Related News